काशीपुर। पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को नौ महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा भी बढ़ाई है। पुलिस के मुताबिक 26 जनवरी 2022 को मौहल्ला किला निवासी एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को मुरादाबाद के थाना भोजपुर अन्तर्गत ग्राम पीपलसाना निवासी अनस पुत्र सफी अहमद बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अनस को गिरफ्तार कर लिया। पूर्व में दर्ज मुकदमें में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा भी बढ़ाई है।