अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) नगर में पड़ोस का रहने वाला युवक नाबालिग को फुसलाकर ले गया। जानकारी लगने पर परिजनों के होश उड़ गए। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका।
नगर के एक मौहल्ले में पड़ोस का रहने वाला अमन पुत्र सईद नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया। जानकारी लगने पर परिजनों के होश उड़ गए। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका। नाबालिक की परिजनों की तहरीर से पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।पडोस के दूसरे युवक ने बताया कि आप की लड़की अमन के साथ सुबह गयी है पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वही परिजनों का आरोप है कि अमन लड़की को बहला फुसलाकर ले गया है। और साथ मे सोने के कुंडल गले का पेंडल पाजेब ,35000 हजार नगद ले जाने का आरोप लगाया है।वही जब लड़की के परिजनों अमन के घर गया तो उसके घर वालो ने लड़की के परिजनों ने लडक़ी वापस बुलाने की बात कही तो अमन के परिजनों ने गाली गलौज करते हुए घर से बाहर निकाल दिया।लड़की के परिजनों ने कोतवाली पहुँच कर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है वही पुलिस ने परिजनों की तहरीर के हिसाब से अमन पुत्र सईद , फैजान पुत्र सईद , फिजा पत्नी फैजान वे लाइक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।