गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में दबंगो ने शुक्रवार देर रात को एक पुलिसकर्मी को पीट दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी के पिटाई की सूचना के बाद मौके पर सीओ सहित थाने की पुलिस पहुंच गई। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना चैरी चैरा इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, सोनबरसा चैकी अंतर्गत रामपुर बुजुर्ग में शराब के दुकान के पास का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग एक पुलिसकर्मी को पीटते हुए दिखाई दे रहे है। यह वीडियो देर रात का है। वीडियो वायरल होने के बाद चैरी चैरा के सीओ जगत राम कनौजिया व थाना प्रभारी श्याम बहादुर सिंह मौके पर भारी फोर्स बल के साथ पहुंच गए।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रात भर दबिश दिया है। पुलिस ने देर रात घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चैरी चैरा के रामपुर बुजुर्ग में पुलिस की पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में पुलिस जुटी हुई है। ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर दबंगो ने पुलिस की पिटाई क्यो किया। सीओ जगत राम कनौजिया ने बताया है कि वीडियो वायरल हुआ है। उसी के आधार पर जांच की जा रही है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।