नशे में सास को बताया मैने पति का कत्ल कर दिया है फिर पत्नी हो गई फरार

Spread the love


-मां को विश्वास नहीं हुआ कि बेटे का कत्ल कर दिया, 4 दिन बाद पुलिस ने निकाली लाश
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र में चार दिन पहले पत्नी ने अपने पति की हत्या कर घटना की जानकारी सास को दे दी। इस पर मां को विश्वास ही नहीं हुआ कि उसके बेटे का कत्ल कर दिया गया है। शुक्रवार को उसी कमरे से जब बेटे का शव बरामद हुआ तब तक शव में कीड़े पड़ गए थे और बदबू आ रही थी। फरार आरोपी पत्नी को पुलिस खोज रही है। साबला थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि बुचियाबड़ा निवासी बेवा गलाब यादव (65 वर्ष) ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि उसके बेटे नाथू यादव ने छह महीने पहले ही कांता से विवाह किया था। इसके बाद नाथू ओर उसकी पत्नी कांता दोनों मां से अलग मुंगेड़ गांव में एक कमरा किराए पर लेकर रहते थे। दोनों मजदूरी कर गुजारा चलाते थे।  मां ने बताया कि 23 अगस्त नाथू की पत्नी करीब 10 बजे उसके घर पर आई और कहा कि मैं तुम्हारे घर रहने आई हूं और मैंने तुम्हारे बेटे नाथू को मार दिया है। गलाब ने बताया कि उस समय बहू शराब के नशे में होने से उसे विश्वास नहीं हुआ, जिस कारण उसने इस बारे में किसी को नहीं बताया। गलाब ने बताया कि बहू कान्ता को घर में रखने से मना कर दिया तो वह अपने पीहर बुचियाबड़ा कल्याणपुर चली गई। मुंगेड़ में जिस कमरे में नाथू यादव और उसकी पत्नी कान्ता रहते थे, उस कमरे से बदबू आ रही थी। कमरे के बाहर ताला लगा हुआ था, जिस पर लोगों ने रोशनदान से झांककर देखा तो अंदर शव पड़ा हुआ था। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। साबला थानाधिकारी मनीष खोईवाल मौके पर पंहुचे और दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो नाथू का शव पड़ा हुआ था। घटना की सूचना पर नाथू की मां गलाब बुचियाबड़ा से मुंगेड़ पंहुचे और बेटे की मौत पर फूट-फूटकर रोने लगी। उसने बताया कि बहू ने पहले ही कह दिया था कि बेटे को मार डाला है लेकिन विश्वास नहीं हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। थानाधिकारी मनीष ने बताया कि पत्नी कान्ता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में पत्नी कान्ता 23 अगस्त को कमरा बंद कर जाते हुए साफ नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello