Aaj Ki Kiran

नशीले इंजेक्शनों के जखीरे के साथ दो गिरफ्तार

Spread the love


गदरपुर। पुलिस ने नशे के इंजेक्शन का कारोबार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 144 नशीले इंजेक्शन भी बरामद हुए है। पकड़े गये आरोपित काफी समय से इस कारोबार में लिप्त थे। बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने नशीले इंजेक्शनों का कारोबार करने वालों का खुलासा करते हुए कहा कि एसएसपी के निर्देश पर नशे के कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थानाध्यक्ष राजेश पांडे की देखरेख में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम को दिनेशपुर रोड फ्लाईओवर सूरजपुर के पास से दो व्यक्ति को संदिग्ध देखते हुए उनको रोककर तलाशी ली। तलाशी लेने पर उनके पास से 144 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ पर वकील अहमद निवासी वार्ड नंबर 6 गदरपुर व मोहम्मद शिवाजा को एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए धारा 8/ 22 /60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर किया गया है। पुलिस दोनों के अपराधिक इतिहास खगाल रही है। दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश पांडे, एसआई महेश चंद, सिपाही जीवन चंद्र, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *