उत्तराखंड स्थापना दिवस पर नटराज नृत्य कला केंद्र में कुमाऊनी और गढ़वाली गीतों पर प्रस्तुति कर , प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी गई। कुमाऊनी नृत्य में दीपा शर्मा, रिया फुलारा,स्वाती जोशी, शोभा नेगी, व ममता रजवार आदि ने प्रतिभाग किया। गढ़वाली नृत्य पर कविता, वामा और सुहानी शर्मा ने मनमोहन प्रस्तुति दी। निर्देशिका वंदना शर्मा ने उत्तराखंड निर्माण में बलिदान देने वाले सभी शहीद होने वालों को श्रद्धांजलि दी ।