काशीपुर। काशीपुर डेवलपमेंट फोरम ;केडीएफद्ध ने नगर के विभिन्न सगठनों के साथ वर्ष 2023 को नशामुक्त खुशहाल काशीपुर बनाने के लक्ष्य को चुनौती के रूप में लिया है। केडीएफ अध्यक्ष और सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने बैठक कर इस पर जानकारी दी और एकजुट होकर कार्य करने का निर्णय लिया।
बाजपुर रोड स्थित एक होटल में केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने बैठक का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक नशामुक्त करने का निर्णय लिया है। केडीएफ का मानना है यह लक्ष्य जनभागिता से ही प्राप्त होना संभव हो सकता है। बताया कि इस की पहल नगर से करने का निर्णय लिया गया है। क्योंकि काशीपुर में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे नशीले इंजेक्शन एवं अन्य नशीले पदार्थों की वजह से बहुत से परिवार बर्बाद हो रहे हैं। केडीएफ नशे के कारण हो रही गंभीर समस्या के प्रतिसंवेदनशील है। इसलिए सीएम के आह्वान को संज्ञान में रखते हुए केडीएफ एक मॉडल के रूप में काशीपुर की सभी सक्रिय संगठनों के सहयोग से नशामुक्ति पर कार्य करते हुए अपना योगदान देगा। इस दौरान वक्ताओं ने स्कूलों-गांवों में गोष्ठी करने और बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करने का सुझाव रखा। यहां चंद्रेश जैन, स्वंतत्र मेहरोत्रा, राजीव खरबंदा, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, आयुषी नागर, सुरेश शर्मा, जसवीर सिंह रहे।