
काशीपुर। महानगर की पांच ज्वलंत समस्याओं के निराकरण को लेकर आज कांग्रेसी मुखर हो गये। कांग्रेसियों ने एमपी चौक पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर उक्त समस्याओं के निदान की मांग की।
एमपी चौक पर एकत्र हुए कांग्रेसियों ने क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाध्किारी को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर पिछले छह वर्षो से अधूरे पड़े हैं, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है और नगर का व्यापारी व आम जनता त्रस्त है। शहर का लक्ष्मीपुर पट्टी लिंक मार्ग पिछले कई सालों से गड्डों में तब्दील हो गया है। उन्होंने मार्ग के शीघ्र निर्माण की मांग की। सरकारी अस्पताल में कई वर्षो से डॉक्टरों के रिक्त पदांे की शीघ्र नियुक्ति करने समेत शहर का मुख्य बाजार बरसात के चलते तलैया का रूप ले लेता है जिससे व्यापारियों व आमजन को भारी परेशानी होती है। शहर की जनता को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने व वार्ड नं. 40 मानपुर रोड गली नं. में पानी की निकासी की समस्या के निराकरण की मांग की। प्रदर्शन करने वालो में महानगर अध्यक्ष मुर्शरफ हुसैन, अरूण चौहान, शेख अब्दुल अजीज कुरैशी, एनसी बाबा, उमेश जोशी, हरीश कुमार सिंह, राहुल काम्बोज, इंदूमान, अलका पाल, पार्षद फिराज हुसैन, जितेन्द्र सरस्वती, शहजाद अंसारी, लवदीप सिंह, अज्जू खान, माजिद अली, राजेन्द्र शर्मा, सादिक हुसैन आदि शामिल रहे।