Aaj Ki Kiran

धोखाधड़ी कर बैंक एकाउंट से लाखों की रकम निकालने के आरोप में एक महिला गिरफ्तार

Spread the love

काशीपुर। धोखाधड़ी कर बैंक एकाउंट से लाखों की रकम निकालने के आरोप में एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आईटीआई थानांतर्गत ग्राम रायपुर खुर्द निवासी जसवीर सिंह पुत्र चैन सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि बीती 9 जुलाई की दोपहर वह एमपी पी चौक के समीप आईडीबीआई के एटीएम से पांच हजार रूपये निकालने गयाऔर भूलवश अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगा छोड़ आया। इसी दौरान एटीएम में एक महिला व अन्य लोग मौजूद थे। तहरीर में कहा कि 10 व 11 जुलाई को उसके भाई के खाते से एक लाख 22 हजार 655 रूपये निकाल लिये। पुलिस ने बाजपुर थानांतर्गत ग्राम मुड़िया निवासी सुमन चन्द्रा को पकड़ा है। पकड़ी गयी सुमन के पास से दो एटीएमपीएनबी व एक एटीएम एसबीआई व आठ हजार रूपये बरामद हुए। सुमन चन्द्रा ने पुलिस को बताया कि मैं विधवा औरत हूं तथा जसविन्दर सिंह उर्फ पम्पा पुत्र गुरदीप सिंह निवासी चन्दनपुरा थाना केलाखेड़ा से प्रेम प्रसंग चल रहा है। हम दोनों जसपुर खुर्द में किराये पर रहते हैं। जसविन्दर अपने पास चार-पांच एटीएम लेकर जाता था। जीरो बैलेंस होने की वजह से एटीएम से पैसे नहीं निकलते थे, जिससे हम लोग लाइन में खड़े होकर भोलेभाले लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर उनका एटीएम कोड जानकर उनके खातों से पैसे निकाल लेते थे। माह जुलाई में एमपी चौक के निकट आईडीबीआई एटीएम मशीन के पास एक एटीएम कार्ड मिला, जो कि एटीएम मशीन में कई बार कोड लगाने पर भी नहीं चला। फिर लक्की नम्बर लगाने पर खुल गया, जिससे उन्होंने रूपये निकाल लिये। जसविन्दर सिंह उर्फ पम्पा सम्भल में एटीएम बदलकर धोखाधड़ी के केस में बंद है। पुलिस द्वारा जसविन्दर सिंह को पूर्व में वारंटबी लेकर गिरतार किया गया है। महिला को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार, कां. इन्दर सिंह, मनोहर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, विनोद भट्ट व कां. सीता चौहान थे।

One thought on “धोखाधड़ी कर बैंक एकाउंट से लाखों की रकम निकालने के आरोप में एक महिला गिरफ्तार

  1. IM và TF Gaming chắc chắn sẽ không làm bạn thất vọng khi cung cấp hơn 35+ tựa game cá cược Thể thao điện tử cực kỳ hấp dẫn. 888SLOT Bạn có thể xem nhanh tỷ lệ cược sớm – trước trận đấu để bắt ngay kèo thơm cho riêng mình: Kèo chấp bản đồ, kèo tổng số Round, kèo Chẵn/Lẻ,… TONY12-19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *