काशीपुर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयन्ती के अवसर पर आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की स्थानीय इकाई द्वारा मुख्य चौराहे पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा माल्यार्पण कर विधि-विधान से पूजन किया गया।
इस दौरान विभिन्न क्षत्रिय संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय शौर्य के रूप में धूमधाम से नगर में एक रैली निकाली गयी, जो एमपी चौक से शुरू होकर मुख्य बाजार, मौहल्ला किला, स्व. सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया मार्ग से होती हुई पुनः महाराणा प्रताप चौक पहुंचकर मिष्ठान वितरण के साथ सम्पन्न हो गयी। इस अवसर पर के.सी.सिंह बाबा, प्रमोद तोमर, विजय सोलंकी, आनंदपाल सिंह चौहान, राजीव चौहान, सूर्यप्रताप सिंह, अशोक सिंह, जसवंत सिंह, सुरेन्द्र सिंह जीना, बी.के.सिंह, गीता चौहान, अरूण चौहान, डी.पी.सिंह, जगदीश गहलौत, बी.पी.सिंह, जे.पी.सिंह, आशीष सिंह, शुभम् सिंह, विनोद सिंह, शिवम् ठाकुर, यशप्रताप सिंह, अभिनव चौहान, रीमा चौहान आदि उपस्थित रहे।