
काशीपुर। श्री रामलीला कमेटी द्वारा संचालित श्रीराम जी की भव्य शोभायात्रा रामलीला ग्राउंड प्रारंभ हुई, जिसमें सबसे आगे घोड़े पर ध्वज लेकर सवार और उसके बाद बैंडबाजे धार्मिक धुने बजाते चल रहे थे। शोभायात्रा में गणेश जी की झांकी, मां सरस्वती की झांकी, लव कुश की झांकी, राधा कृष्ण का नृत्य फिर शंकर पार्वती की झांकी उसके बाद फिर बैंड बाजा था और अंत में श्रीराम दरबार की बग्गी चल रही थी। शोभा यात्रा में श्री रामलीला कमेटी के प्रधान प्रबंधक महेश चंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, मंत्री अनूप अग्रवाल, स्वतंत्र पेगिया, मनोज अग्रवाल, पुष्प अग्रवाल, शरद मित्तल, मुकेश कुमार, मदन ठाकुर, राजेंद्र मेहरोत्रा, विवेक एडवोकेट, )षि एडवोकेट, उमेश रस्तोगी, शिवम अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्र(ालु उपस्थित रहे। उधर रामलीला कमेटी के प्रधान प्रबंधक महेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि 11 अक्टूबर से रामनगर रोड स्थित श्रीराम लीला ग्राउंड में प्रभु श्रीराम की रामलीला का अभिनय वृंदावन के कलाकारों द्वारा किया जायेगा।