Aaj Ki Kiran

धान खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने मंडी समिति के मुख्य मार्ग पर तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

Spread the love

धान खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने मंडी समिति के मुख्य मार्ग पर तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

धान खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने मंडी समिति के मुख्य मार्ग पर तालाबंदी कर किया प्रदर्शन
धान खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने मंडी समिति के मुख्य मार्ग पर तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

काशीपुर। धान खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने मंडी समिति के मुख्य मार्ग पर तालाबंदी कर दी। धरना प्रदर्शन करते हुए किसानों ने एफसीआई ;भारतीय खाद्य निगमद्ध के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए तत्काल धान की खरीद शुरू करने की मांग की।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह चार बजे से ही सैंकड़ों किसान अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में धान से भरी बोरियां लेकर मंडी समिति के बाहर पहुंचे, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी खरीद शुरू नहीं हुई। इससे नाराज किसानों ने मंडी समिति के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे मंडी सचिव तथा एफसीआई अधिकारी दिनेश कुमार ने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे। उन्होंने साफ कहा कि जब तक उनकी फसल की खरीद शुरू नहीं होती, तब तक वह मुख्य गेट नहीं खोलेंगे। किसानों ने कहा कि अभी तक केवल 60 प्रतिशत फसल की ही कटाई हुई है, जबकि 40 प्रतिशत धान की फसल अभी भी खेतों में खड़ी है। बावजूद इसके, उत्तराखंड सरकार ने धान खरीद का पोर्टल बंद कर दिया है। किसानों का कहना है कि अगले सीजन की बुवाई भी सिर पर है और इस हालात में वे दोहरी मार झेल रहे हैं। किसानों ने सरकार से मांग की कि धान खरीद पोर्टल को तत्काल खोला जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। इस दौरान बक्सौरा के पूर्व ग्राम प्रधान सुखदेव सिंह, कुलवंत सिंह, मेजर सिंह, मौहम्मद सलीम, मनोज पाल, सरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, हरप्रीत सिंह, रनजोत सिंह, गजेंद्र सिंह, गुरमुख सिंह, नवल सिंह, राजवंत सिंह, गुरप्यार सिंह, हरचरण सिंह, मिल्खा सिंह, मेघनाथ सिंह, धर्म सिंह, रणवीर सिंह, हरपाल सिंह, बबलप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह, गुरबख्श सिंह, हरप्रीत सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।