Aaj Ki Kiran

धनतेरस पर बाजारांे में उमड़ी भारी भीड़, जगह-जगह  लगा जाम

Spread the love

धनतेरस पर बाजारांे में उमड़ी भारी भीड़, जगह-जगह  लगा जाम

 

धनतेरस पर बाजारांे में उमड़ी भारी भीड़, जगह-जगह  लगा जाम
धनतेरस पर बाजारांे में उमड़ी भारी भीड़, जगह-जगह  लगा जाम

काशीपुर। धनतेरस के लिए सजे बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए मार्केट में ऑफर की भरमार है। कहीं आकर्षक उपहार दिए जा रहे हैं तो कहीं खरीद पर विशेष छूट मिल रही है। आकर्षक ढंग से सजाई गई बर्तन व इलेक्ट्रानिक शॉप और स्कूटी, बाइक व कार शोरूम में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी है। धनतेरस पर तांबे, पीतल, स्टील के बर्तनों केे अलावा क्रॉकरी आदि की प्रमुख खरीद होने के कारण इन दुकानों पर काफी भीड़ नजर आ रही है। वाहन कारोबारियों के यहां भी ग्राहकों की भीड़ है। बर्तन बाजार में विशेष ऑफर नहीं है। वर्तनों पर जीएसटी घटकर पांच फीसदी पर आ चुकी है जिसके कारण बर्तनों के दाम कम हुए हैं। ऐसे में अपेक्षा से ज्यादा कारोबार होने की उम्मीद है। इधर, सोना महंगा होने और भविष्य में इसके भाव बढ़ने की आशंका के चलते लोग सोने-चांदी की ईंट, बिस्कुट और सिल्ली पर निवेश कर रहे हैं। चांदी भी जमकर चमक रही है। लोग दीपावली पर पूजा के लिए लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीद रहे हैं। इस बार मूर्तियों की डिजाइन में कई नवाचार किए गए हैं। किसी मूर्ति में लक्ष्मी गणेश फूलों पर विराजमान हैं तो किसी में लक्ष्मी जी के हाथों से गिरते धन को सुनहरी चमक दी गई है। गणेशजी की मूर्तियों में भी रंगों का नया प्रयोग दिखाई दे रहा है। उधर बाजारों में भारी भीड़ होने के कारण ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है। प्रमुख बाजारों में वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा है, जिस कारण वाहन दूसरे रास्तों से निकल रहे हैं और वहां भी जाम में फंसकर ही लोगों को निकलना पड़ रहा है।