Aaj Ki Kiran

धक्का देते हुए पैराग्लाइडर की रस्सियों से उलझा पैर, 2 की मौत-

Spread the love

पायलट गंभीर घायल, टांडा मेडिकल कॉलेज में जिंदगी-मौत की जंग जारी

धर्मशाला। बिलिंग की टेक ऑफ साइट पर दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जान चली गई है, जबकि पायलट गंभीर रूप से घायल है, जो टांडा मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। इस दर्दनाक हादसे में पैराग्लाइडर के क्रैश होने से गाजियाबाद के रहने वाले व्यक्ति सहित पैराग्लाइडर को धक्का देने वाले युवक की मौत हो गई, जबकि पायलट गंभीर घायल है। जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान आकाश अग्रवाल निवासी उत्तर प्रदेश गाजियाबाद तथा राकेश कुमार, बैजनाथ के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल पायलट विकास कपूर बैजनाथ से है। मामले की पुष्टि एसपी कांगड़ा डा। खुशहाल शर्मा ने की है।  एसपी ने बताया कि यह हादसा टेक ऑफ साइट बिलिंग में उस समय पेश आया, जब टेंडम फलाइट के दौरान पैराग्लाइडर में सवार पयर्टक आकाश अग्रवाल और पायलट विकास कपूर को उड़ान भरते समय राकेश कुमार सहायक के तौर पर उन्हें धक्का दे रहा था। इस दौरान राकेश का पैर पैराग्लाइडर की रस्सियों के साथ उलझ गया और वह भी पैराग्लाइडर के साथ लटक गया। तीनों के साथ लटकने से पैराग्लाइडर क्रैश हो गया और इस हादसे में उंचाई से गिरने से आकाश अग्रवाल और सहायक राकेश कुमार सहित पायलट विकास कपूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद इन तीनों को बैजनाथ अस्पताल पंहुचाया गया, लेकिन वहां आकाश अग्रवाल और सहायक राकेश कुमार की मौत हो गई, जबकि पायलट को घायल अवस्था में टांडा रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व भी बीड़-बिलिंग घाटी में इस तरह के हादसे पेश आए हैं। एक हादसे में टेंडम फलाइट के दौरान हारनेस खुलने से एक व्यक्ति के उंचाई से गिरने से मौत हो गई थी। इसी तरह एक बच्चे की बिलिंग जाते समय सड़क दुर्घटना में भी एक व्यक्ति की जान चली गई थी। इस पर न्यूज18 की रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने सु-मोटो भी लिया था और सभी जिलों के एसपी समेत टूरिज्म अधिकारियों को नोटिस भी जारी किया था। लोगों की सुरक्षा से जुड़ा ये पूरा मामला है। लेकिन बीड़ में हादसे थम नहीं रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *