द्रोणासागर को बोर्ड कॉरिडोर के रूप में विकसित कर रहे हैं : अजय भट्ट

Spread the love

काशीपुर। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री एवं नैनीताल-उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने कहा है कि रक्षा उत्पादों के मामले में भारत अब आत्मनिर्भर बन चुका है। बीते एक वर्ष के दौरान हम करीब 2000 करोड़ का निर्यात कर चुके हैं। बार-बार भारत में पाकिस्तानी ड्रोन घुसने की चर्चा हो रही थी लेकिन भारत ने ऐसी तकनीक विकसित कर ली है जो आसमान में 3 किलोमीटर ऊंचे उड़ रहे ड्रान को मार गिराने में सक्षम है। कहा कि भारत सरकार आधुनिक तकनीक से ड्रान का विकास कर रही है। क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए भट्ट ने कहा कि काशीपुर के द्रोणासागर और गोविषाण टीले में हमारे हजारों साल पुराने उन्नत संस्कृति के अवशेष छिपे हैं। हम द्रोण सागर को बोर्ड कॉरिडोर के रूप में विकसित कर रहे हैं। सरकार ने इस हेतु पूरी योजना बना ली है। जन आशीर्वाद यात्रा के बारे में पूछे जाने पर सांसद भट्ट ने इस यात्रा के जरिए केंद्र सरकार के किर्य व योजनाओं को जन साधारण तक पहुंचाने की बात कही। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं व नीतियों को जनहितकारी बताते हुए कहा कि मोदी ने विश्व में भारत को नंबर वन पर पहुंचा दिया है। आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिये जाने संबंधी सवाल का जवाब देते हुए अजय भट्ट ने कहा कि कोई क्या कह रहा है, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है। जनता मोदी को चाहती है। उत्तराखंड का आगामी विधानसभा चुनाव भी यही निर्णय देगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर में पिछले वर्ष 80 करोड़ लोगों को छह महीने का राशन (गेहूं-चावल) मुफ्त दिया गया और इस वर्ष दूसरी लहर में भी मुफ्त राशन दिया जा रहा है, जिसकी कीमत अरबों-खरबों में बनती है। इसके अलावा चूल्हा व दवाई इत्यादि की व्यवस्था भी सरकार ने की। वहीं, काशीपुर में रोडवेज बस स्टैंड के निकट निकट बन रहे आरओबी के आसपास सर्विस रोड अक्तूबर माह तक बन जाने को कहते हुए उन्होंने बताया कि आरओबी निर्माण कार्य भी जल्द पूरा हो जाएगा। वार्ता के दौरान विधायक चीमा, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, गुरविंदर सिंह चंडोक भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello