बिहार। कटिहार में दो बैंक खातों में 900 करोड़ से ज्यादा की राशि आ गई। इतनी बड़ी राशि आने से बैंक अधिकारी भी हैरान हैं। दोनों एकाउंट में इतनी राशि आने का ब
पता चलते ही क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी अपने अपने खाते चेक करने शुरू कर दिये। जिससे सीएसपी सेंटर पर कतार लग गई। बिहार में स्कूली बच्चों की पोशाक की राशि बैंक खाते में ही आती है। बुधवार को आजमनगर थाना क्षेत्र की बघौरा पंचायत स्थित पस्तिया गांव के दो बच्चे गुरुचंद्र विश्वास और असित कुमार पोशाक की राशि की जानकारी लेने एसबीआई के सीएसपी सेंटर पहुंचे। यहां यह सुनते कि दोनों के खातों में तो करोड़ों रुपए जमा हैं।वह दंग रह गए तथा आसपास खड़े अन्य लोग भी चौंक गए।खाता ग्रामीण बैंक भेलागंज शाखा का है। सीएसपी से पता चला कि छात्र गुरुचन्द्र विश्वास के खाता संख्या 1008151030208081 में 60 करोड़ से अधिक और असित कुमार के खाता संख्या 1008151030208001 में 900 करोड़ से ज्यादा की राशि है।शाखा प्रबंधक मनोज गुप्ता भी हैरान रह गए। उन्होंने दोनों बच्चों के खाते से भुगतान पर रोक लगाते हुए कहा कि मामले की जांच शुरू करने की बात कही है। वहीं एलडीएम एमके मधुकर ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। बैंक से मामला आने के बाद इसकी जांच की जायेगी।

apuestas mejor asesor de apuestas deportivas (Abdul) caballos españa
argentina vs francia casas de apuestas online peru
(Leona)