काशीपुर। कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र में रात दो झोपड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लग गयी, जिसमें लाखों रूपये का सामान जलाकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी ढकिया रोड वसंत विहार कॉलोनी निवासी अंगूरी देवी पत्नी स्व. चंद्रपाल सिंह के घर के समीप स्थित झोपड़ी में अचानक रात्रि लगभग 1ः30 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी। आग की लपटों ने समीप स्थित गेहूं केऽखेत को चपेट में लेना शुरू कर दिया। अग्निकांड की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को र्दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 16बकरी, 10 मुर्गी, 1 स्प्लेंडर बाइक व शादी के लिए रखा गया सामान कपड़े सिलाई मशीन पंखा व नगदी आदि आग की भेंट चढ़ गए।