दो चोरियों का खुलासा, दो चोर गिरफ्तार, माल बरामद

Spread the love



काशीपुर। आईटीआई थाना पुलिस ने दो स्थानों पर हुई चोरियों का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
थाना आईटीआई में सीओ वंदना वर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीती 28 दिसंबर को रंजीत सिंह पुत्र श्रीराम निवासी दुर्गा कालोनी गिरीताल ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 26 दिसंबर की रात वह अपने बच्चांे के साथ ससुराल गया था। रात में अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर नकदी, जेवरात, एलईडी टीवी आदि चोरी कर लिया। उधर 5 जनवरी को हरीश चन्द्र निवासी पशुपति विहार ने तहरीर दी कि 26 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा उसकेे घर का ताला तोड़कर घर से स्कूटी संख्या यूके-01 बी-9348 तथा कुछ बर्तन चोरी कर लिये गये। पुलिस ने धारा 380/457 आईपीसी के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर घटनाओं के अनावरण हेतु टीम गठित की। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेजों व सर्विलांस की मदद से शनिवार को अलीगंज रोड स्थित मानपुर तिराहा से मुखबिर की सूचना पर एक काले रंग की बिना नंबर की स्कूटी सहित शादाब उर्फ मुन्ना पुत्र भूरा उर्फ इकबाल तथा आसिफ पुत्र मौ. हुसैन निवासीगण नई बस्ती मुण्डो के पास थाना ठाकुरद्वारा को गिरफ्तार कर दोनों जगह से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया गया। टीम में आईटीआई थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, अपर उप निरीक्षक सोमवीर सिंह, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, गिरीश विद्यार्थी, दीपक प्रसाद, सुरेन्द्र काम्बोज व एसओजी कांस्टेबल कैलाश तोमक्याल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello