रामनगर। कोतवाली पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने मिलकर मौहान स्थित एक रिसोर्ट में छापा मारकर देह व्यापार में लिप्त एक युवक और 5 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिली कि मोहान के मैंगो ब्लू रिसोर्ट में देह व्यापार के लिए युवतियां आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त रिसोर्ट में छापा मारा जिसमें पुलिस ने पांच युवतियों को अनैतिक कार्य करने के जुर्म में हिरासत में ले लिया। जबकि एक युवक रोशन उर्फ नूर हसन पुत्र इदरीश निवासी सुल्तानपुरी नार्थ ईस्ट दिल्ली को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। उधर विशाल नाम का व्यक्ति मौके से फरार हो गया। सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। धरपकड़ टीम में उप निरीक्षक लता बिष्ट, भगवान महर, कान्स्टेबल किशन सिंह, नीतू चंदोला, कुसुम बिष्ट, रिजवान अली, ललित आगरी, सतीश पंत, संजय दोसाद सहित अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।