देश विदेश में दिखेगा ब्लड मून, 7 सितम्बर की रात चमकेगा चन्द्रग्रहण

7 सितम्बर की रात एक शानदान पूर्ण चन्द्रग्रहण देखने को मिलेगा। यह खगोलीय घटना भारत सहित एशिया, पश्चिमी आस्टेªलिया, अफ्रीका और यूरोप के कई हिस्सों मे दिखाई देी ग्रहण की अवधिक लगभग 3 घंटे 28 मिनट का रहेगा। यह ग्रहण 9 बजकर 57 मिनट पर शुरू होगा और 8 सितम्बर के तड़के 1 बजकर 27 मिनट पर समाप्त होगा। जबकि सूतककाल 7 सितम्बर को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर लग जायेगा।