-बरमाला के दौरान सिरफिर ने साथियों के साथ बरसाए पत्थर
-बरमाला से लौट रही दुल्हन को मारी गोली
मथुरा। सिरफिरे ने ऐसा दुस्साहस दिखाया कि एक बारगी घटना के चश्मदीद लोगों को भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। साथियों के साथ पहुंचे दुस्साहसी युवक ने जनमासे में पहुंच कर पहले दुल्हे को धमकाया कि वह शादी न करे। जब बात नहीं बनी तो सिरफिरा बरमाला पर पहुंच गया और साथियों के साथ ईंट पत्थर फैंकने लगा, जब लोग पकडने के लिए दौडे तो आपा खो चुके सिरफिरे युवक ने बरमाला से लौट रही दुल्हन को उसके कमरे में घुस कर गोली मार दी। दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार देर रात को नौहझील के गांव मुबारिकपुर में घटी और सुबह तक पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने साथ साथ सीओ मांट एनपी सिंह, एसपी देहात श्रीचंद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकिन पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक काजल के पिता ने गांव के ही तीन नामजद यूवकों के खिलाफ तहरीर दी है। मुबारिकपुर गांव में गुरुवार को खूबीराम प्रजापति की पुत्री काजल की शादी थी। बरात लेकर वीरपाल पुत्र मुन्ना निवासी कलुपुरा थाना रबूपुरा जनपद गौतम बुद्ध नगर पहुंचे थे। मृतका काजल के पिता खूबीराम प्रजापति ने बताया कि हत्यारोपी अनीश पहले भी मेरी पुत्री को कई बार परेशान कर चुका है लोकलाज की वजह से मैंने अपनी पुत्री को चार माह से अपनी बहन के यहां छोड़ रखा था। घटना के बाद युवक अनीश व साथी कपिल उर्फ छोटू व संजू मौके से भाग निकले। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों से पूरी जानकारी ली। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में लगातार छापे मार रही है। उधर, इस वारदात के चलते मारी गई दुल्हन के घर ही नहीं पूरे गांव में मातम का माहौल है। एसपी देहात श्री चंद ने बताया कि मृतक दुल्हन काजल के पिता खूबीराम ने नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। आरोपितयों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।