काशीपुर। पीरुमदारा रामनगर के ग्राम जस्सा गांजा निवासी 18 वर्षीय गौरव पुत्र राम अवतार आज सुबह 8 बजे बाइक से डीजल लेने पेट्रोल पंप पर जा रहा था जिसे एक कार ने टक्कर मार दी जिससे गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। गौरव को आसपास के लोगों ने काशीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसकी मौत हो गई। वह पांच भाई, दो बहनों में तीसरे नंबर का था व अविवाहित था।