दुर्गापूजा के दौरान फायरिंग से एक की मौतः2 बच्चियां गंभीर

Spread the love


अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दुर्गा पूजा के दौरान जागरण में चार युवकों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। हमले में एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं उसकी दो बच्चियां घायल हैं। मरने वाले शख्स का नाम मंजीत यादव बताया जा रहा है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने फायरिंग करने वाले एक युवक को पकड़ लिया, जबकि उसके 3 साथी फरार हो गए हैं। घटना कोतवाली नगर के कोरखाना नील गोदाम के पास की है। हमले में घायल दोनों बच्चियों का जिला अस्प्ताल में इलाज चल रहा है। मौके पर तमाम बड़े अधिकारी पहुंच गए और पूछताछ चल रही है। मामले की जांच के लिए एसएसपी शैलेश पांडेय ने 4 टीम गठित की है। पुलिस ने हमलावरों के वाहन बरामद कर लिए हैं। पता चला है कि तीनों हमलावर वाहन छोड़कर फरार हुए हैं। प्रथम दृष्टया आपसी विवाद का प्रकरण सामने आया है, पुलिस टीमो द्वारा एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ। एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा कि फायरिंग का दुर्गा पूजा से लेना देना नहीं है। पंडाल से दूर घर के बाहर वारदात हुई है। मामला रंजिश का लग रहा है। उधर मामले में सियासत भी तेज हो गई है। जिला अस्पताल पहुंचे सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने कहा कि अयोध्या-फैजाबाद दुर्गा पूजा मना रहा है और अपराधी फायरिंग कर रहे हैं। पवन पांडे ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है। वहीं दोनों बच्चियों की समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए। साथ ही हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello