काशीपुर। इस दुनिया से जाते-जाते श्रीमती शोभा अग्रवाल दो लोगांे की आंखों को अपनी आखांें की रोशनी दे गयीं। जाने के बाद उनकी आंखें दुनिया में अब भी जीवित रहेंगी।
काशीपुर से प्रकाशित साप्ताहिक समाचार पत्र ‘सनाका’ के सम्पादक व पूर्व में भारत प्रेस के मालिक रहे रामौतार अग्रवाल की पत्नी श्रीमती शोभा अग्रवाल का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे लगभग 77 वर्ष की थीं। आज दोपहर स्थानीय श्मशान घाट में उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया। उनकी इच्छा के अनुसार मरणोपरान्त उनकी आंखे दान की गयीं। इसके चलते सीएल गुप्ता आई बैंक वेलफेयर सोसायटी मुरादाबाद की टीम ने यहां पहंुचकर नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की। तत्पश्चात बाजपुर रोड पर फायरबिग्रेड के सामने स्थित रॉयल रेजीडेंसी स्थित आवास से शोभा अग्रवाल की शव यात्रा निकाली गयी। शवयात्रा व अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद तमाम लोगों ने दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की।