अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ‘
नगर व देहात क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटनाएं दिन-प्रतिदिन थमने का नाम नहीं ले रही है बाइक चोर पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए लगातार बाइक चोरी कर फरार हो रहे हैं लेकिन पुलिस से बाइक चोर पकड़ से बाहर हैं जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है
ठाकुरद्वारा नगर के वार्ड 20 निवासी नदीम अहमद पुत्र रईस अहमद निकट तिकोनिया पार्क के पास वाहनों की धुलाई का काम करते हैं । दुकान के पास ही उनकी बाइक खड़ी थी । किसी समय बाइक चोर बाइक को चुराकर फरार हो गया । काफी तलाश करने के बाद भी बाइक नहीं मिली पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।