काशीपुर। दुकान में पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर दुकान में घुसा चोर एलईडी टीवी और नकदी आदि चोरी कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही तत्परता दिखाते हुए मात्र 12 घंटे में चोर को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार शुभ विहार, पुराना आवास विकास निवासी शिप्रा अरोरा पत्नी गगन डावर ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया था कि गिरीताल रोड पर एलिगेन्ट फर्नीचर के समीप वीरजी मलाई चाप वाले के नाम से उसकी दुकान है। बीते मंगलवार रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर दुकान में घुसकर एलईडी टीवी तथा सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर व वीडियो रिकॉर्डर और डेढ़ हजार रुपये चोरी कर लिये। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457/380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया। टीम के द्वारा 50-60 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। साथ ही पुराने चोरों से पूछताछ की गयी। पूछताछ में अहम सुराग मिलने के उपरान्त मुखबिर की सूचना पर शादाब उर्फ मुन्ना पुत्र इकबाल उर्फ भूरा निवासी नई बस्ती मुण्डों वार्ड नम्बर 17 सलमान मिठी वाले की दुकान के पास, ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद तथा हाल निवासी किन्नरों वाली कालौनी जमशिदा अब्दुल्ला मस्जिद के पास काशीपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया। माल बरामद होने पर उक्त मुकदमे में धारा 411 आईपीसी की वृ(ि की गयी। 12 घण्टे मे तत्काल चोरी का अनावरण होने पर वादी मुकदमा तथा उच्चाधिकारियों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा की गयी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह परिहार, हेड कांस्टेबल विनय कुमार ;एसओजीद्ध, कां प्रेम सिंह कनवाल, गिरीश मठपाल व गौरव सनवाल थे।