काशीपुर। दुकान के सामने ऽगाड़ी खड़ी करने से मना करने पर दो लोगों ने दुकानदार को मारपीट कर घायल कर दिया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलापफ मुकदमा दर्ज किया है।
श्यामपुरम कॉलोनी निवासी विनोद कुमार सैनी पुत्र डालचन्द्र ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर कहा कि उसकी
श्यामपुरम में सैनी टायर हाउस नाम से टायर की दुकान है। दुकान के पीछे रेहान मैकैनिक की एवन गैराज नाम से मोटर
मैकैनिक वर्कशॉप है। कई दिन पहले रेहान ने उसकी दुकान के आगे वर्कशॉप में सर्विस के लिए आयी गाड़ी लगा दी।
जिससे ग्राहकों को दिक्कत हो रही थी। गाड़ी हटाने के लिये कहा तो वह नाराज हो गया और रंजिश रखने लगा। 4 अगस्त को रात्रि करीब 9.30 बजे वह अपनी दुकान बन्द करने वाला था कि रेहान अपने साथ सन्नी सरदार नामक युवक को लेकर आया और गाली गलौच करने लगा। मना करने पर रेहान उसे खींचकर अपनी तरफ ले गया और मारपीट शुरु कर दी। सन्नी ने एक लोहे की रॉड से पीटना शुरु कर दिया। जिससे वह घायल हो गया और उसका मोबाईल फोन भी टूट गया। शोर सुनकर दुकान के ऊपर ही रह रही उसकी पत्नी नीलम सैनी, बेटे अर्पित सैनी व समीर सैनी मौके पर आ गये। सन्नी सरदार व रेहान जान से मारने की ध्मकी देकर चले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।