दुकान के ताले तोड़कर नकदी व सामान चोरी किया
काशीपुर। अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि एक दुकान के ताले तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपए एवं सामान चोरी कर लिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। बताया गया कि विगत कई वर्षों में पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी है, अब यह चोरी चौथी बार है।
जसपुर बस स्टैंड के पास जाहिद हुसैन की राज ट्रेडिंग के नाम से हार्डवेयर एवं सेनेट्री की दुकान है। बीती रात्रि दुकान के शटर का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर दुकान में रखे करीब 5 हजार रुपए एवं सामान चोरी कर लिया। घटना का पता सुबह चला, पीड़ित जाहिद हुसैन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया तथा चोरों की तलाश शुरू कर दी है।