काशीपुर। मकान के पुननिर्माण के दौरान दीवार हटाने से पड़ोसी का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। इससे तनाव की स्थिति बन गई। एसडीएम ने विकास प्राधिकरण के एई के नेतृत्व में टीम गठित की है। थाना साबिक में खत्रीसभा के पास जहूर अहमद का पुश्तैनी मकान है। जहूर की मृत्यु के बाद मकान का बंटवारा दो हिस्सों में हो गया। दोनों हिस्सों के बीच सिर्फ एक दीवार थी। बीस वर्ष पूर्व एक भाई अपना हिस्सा बेचकर चला गया। दूसरे हिस्से में रफीक अंसारी का परिवार रहता है। खरीदे गये हिस्से में शील सागर अग्रवाल, सचिन अग्रवाल रहते हैं। रफीक मकान का पुननिर्माण कर रहा है। लिंटर और दीवार निकाले जाने पर शील सागर अग्रवाल के मकान का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। शीलसागर और सचिन ने पूर्व सांसद बलराज पासी और विहिप नेताओं से मदद मांगी। सोमवार सुबह पूर्व सांसद पासी, विहिप जिलाध्यक्ष राजीव परनामी समेत तमाम संगठनों के लोग मौके पर पहंुच गए। इससे वहां तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति संभाली। कोतवाल रतूड़ी ने एसडीएम को सूचना दी। एसडीएम आकांक्षा वर्मा ने दोनों पक्षों को अपने कार्यालय में तलब कर उनका पक्ष जाना। एसडीएम ने मामले की तकनीकी जांच के लिए विकास प्राधिकरण के एई पीपी सिंह के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया। टीम ने मौके पर जाकर जांच की। इस दौरान कुछ लोगों के हस्तक्षेप से तोड़ी गई दीवार का पुननिर्माण कराए जाने पर दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।