नई दिल्ली। श्रम विभाग की कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत गाजियाबाद के अलावा बुलंदशहर और हापुड़ जिलों के 2,200 से अधिक हिंदू-मुस्लिम और बौद्ध युवक-युवतियों के जोड़े सोमवार को कमला नेहरू पार्क में विवाह के बंधन में बंधेंगे। एक ही पंडाल में वैवाहिक कार्यक्रम में वैदिक मंत्र गूंजेंगे और निकाह के दौरान ‘कुबूल है’ की आवाज सुनाई देगी। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आनलाइन माध्यम से विवाह समारोह स्थल पर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। मंच पर केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, महापौर आशा शर्मा, विधायक सुनील शर्मा, नंद किशोर गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद हैं। कमला नेहरू नगर पार्क में अंग्रेजी में ए से एल अल्फाबेट से 12 ब्लाक बनाए गए हैं, जिनमें ए, बी, सी, ई, एफ, जी, आइ, जे और के समेत कुल नौ ब्लाक में हिंदू रीति रिवाजों से वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होगा। मुस्लिम जोड़ों के निकाह के लिए डी, एच और एल ब्लाक को आरक्षित रखा गया है। एक ब्लाक में करीब 168 जोड़ों के बैठने की व्यवस्था की गई है।