दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर पर तलवार से हमलाकर हाथ काटा, मौत

Spread the love

सीतापुर । मंगलवार दोपहर बाद
कुछ तलवार धारी लोगों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए क्लीनिक में घुसकर एक डॉक्टर को तलवार से काट डाला। घटना से सनसनी फैल गई । जमीन बेचने को लेकर हुए लेनदेन का विवाद सामने आया है। एसपी का कहना है कि डॉक्टर की पत्नी की ओर से हरगांव थाने में केस दर्ज कराया था। बाद मे आरोपी को पकड़ लिया गया । हरगांव थाना क्षेत्र के मुद्रासन गांव निवासी डॉक्टर मुनीन्द्र प्रताप वर्मा की क्लीनिक गांव के बाहर लहरपुर मार्ग पर है। मंगलवार को रोज की तरह डॉक्टर अपनी क्लीनिक पर मौजूद थे। पत्नी कल्पना वर्मा और मरीजों के अलावा डॉक्टर के पिता गजोधर प्रसाद वर्मा भी क्लीनिक में थे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गांव का ही अच्छेलाल विश्वकर्मा आ गया। उसके हाथ में तलवार थी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, अच्छेलाल ने डॉक्टर पर तलवार से ताबड़तोड़ प्रहार करने शुरू कर दिये।
बीच बचाव में गजोधर प्रसाद वर्मा को भी चोटें आईं। तलवार के प्रहार से डॉक्टर का हाथ शरीर से अलग हो गया। डॉक्टर के गले पर भी वार किया गया। गला कटने के बाद अच्छेलाल भाग निकला। दुस्साहसिक वारदात के बाद अफरातफरी मच गई। खबर मिलने पर इलाका पुलिस पहुंची। तब तक डॉक्टर की मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार के लोगों के अलावा गांव वालों से भी जानकारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello