काशीपुर। एक व्यक्ति ने अपने दामाद पर दहेज की खातिर उसकी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सरवरखेड़ा निवासी शकील हसन पुत्र शपीक अहमद ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन साल पहले उसकी पुत्री मनतसा का विवाह गांव के ही निवासी दानिश पुत्र मुनाजिर के साथ हुआ था। कहा कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उसकी पुत्री का पति दानिश दहेज की मांग करते हुए उसकी पुत्री का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगा। कहा कि बीती 15 मई की शाम करीब 4 बजे महेशपुरा निवासी शद्दू उर्फ शादाब पुत्र श्री कमर अली ने उन्हें बताया कि दानिश ने उनकी पुत्री मनतशा की हत्या कर दी है तथा उसको दफनाने की तैयारी कर रहे हैं। जब वह अपनी पुत्री की ससुराल पहुंचे तो दानिश मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने मनतनसा का
पोस्टमार्टम कराया तथा उसको दफन कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलापफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।