पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
अनिल शर्मा
मुरादाबाद /ठाकुरद्वारा
दहेज लोभी ससुरालियों ने दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व पाँच लाख रुपए की नगदी की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को प्रताड़ित कर लाठी-डंडों से मारपीट कर लु लु हन कर दिया | ससुरालियों को इतने पर भी सब्र नही हुआ I मायके में जाकर घर में तोड़फोड़ कर विवाहिता के साथ फिर से मारपी ट की I विवाहिता ने इस दौरान जेठ ने पूरी नियत से कमरे में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया I
थाना डिलारी के गांव दौलतपुर निगरी निवासी स्वाति देवी पत्नी प्रमोद कुमार कुमार ने अपने मायके वालों के साथ संपूर्ण समाधान में पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए कहा कि 24 नवंबर 2019 को उसका विवाह प्रमोद कुमार पुत्र जगदीश सिंह के साथ हुआ था । उस समय पिता ने सामर्थ्य से अधिक दान दहेज देकर उसे भी दिया विदा किया था I लेकिन ससुराल वाले शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे जिसको लेकर वह आए दिन उसके साथ गाली गलौज में मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते थे | वह लोग प्ले आज की वजह से सारा उत्पीड़न सहन करती रही I हद तक बढ़ी जब पति व ससुराल वालों ने एक बुलेट बाइक ब पांच लाख रुपए की नकदी मायके से लाने की मांग शुरू की I आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो 12:00 फरवरी 2023 सवेरे 8:30 बजे ससुराल बालों ने लाठी-डंडों से उसे बुरी तरह मारा पीटा वह बेहोश हो गई | किसी तरह मोहल्ले वालों ने उसे भोजपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे भर्ती कराया गया | हालत गंभीर होने पर होने पर चिकित्सकों ने चिकित्सालय रेफर कर दिया । 4 दिन तक उसका उपचार जिला चिकित्सालय में चला | उसके बाद उसके पिता अपने घर ले आए | 19 फरवरी 2023 को उसके ससुराल वाले एक राय होकर पिता के घर आये । पिता द्वारा शिकायत करने पर ससुराल वाले आग बबूला हो गए और घर में रखे सामान को तोड़फोड़ होने लगे जब विरोध किया तो आरोप है कि जेठ ने उसे बुरी नियत के इरादे से कमरे में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की | शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए । पीड़िता ने सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की ।