काशीपुर। शादी में कम दहेज लाने के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने, दहेज में एक कार की मांग करने तथा नहीं लाने पर मारपीट व गालीगलौच कर धक्के मारकर घर से निकाल देने के आरोप में पुलिस ने पति व सास-ससुर समेत सात पर मुकदमा दर्ज किया है।
मौहल्ला कटोराताल निवासी आसमा खानम पुत्री नजाकत अली ने महिला हेल्पलाइन में तहरीर देते हुए बताया कि 2 जनवरी 2018 को उसकी शादी मौहल्ला अहिरान मुसाफिर खाने के सामने गौंडा ;उत्तर प्रदेशद्ध के साथ हुई थी। तहरीर में बताया गया कि शादी से पहले बताया गया था कि आतिफ व उसके भाई सर्जिकल उपकरण बेचने के थोक विक्रेता हैं। विवाहिता के मुताबिक शादी के करीब 10-15 दिन बाद ही पति आतिफ खान, ससुर मुख्तार खां, सास अफसान, देवर आबिद व साजिद, ननद निगहत व ननदोई फैसल खान कम दहेज का ताना देते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे। दहेज में कार की मांग की गई और असमर्थता जताने पर मारपीट व गालीगलौच कर बीते वर्ष 20 दिसम्बर को धक्के मारकर उसे घर से निकाल दिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी सातों आरोपियों के खिलाफ धारा 498ए, 323, 504 आईपीसी एवं 3/4 दहेज अधिनियम में केस दर्ज कर लिया है।