काशीपुर। जसपुर पुलिस ने दस हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। काशीपुर स्थित कार्यालय में एसपी अभय सिंह ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर उक्त मामले का खुलासा किया।
एसपी ने बताया कि बीती 24 सितम्बर को मधु पुत्री स्व. पृथ्वी सिंह निवासी शिव नगर सुल्तानपुर पट्टी ने जसपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे वह और उसकी बड़ी बहन पूनम सागर अपने दो बच्चों को सुल्तानपुर पट्टी से शेरेटन एकेडमी ब्लॉक रोड जसपुर में पेपर दिलवाने के लिए आये थे। पेपर खत्म होने के बाद दोनों बहनें बच्चों को लेकर यूके18-1628 व यूके18 एफ-2050 बाईक पर सवार होकर ज्यों ही ब्लॉक रोड पर आये कि कलियांवाला की ओर से आते हरगोविन्द पुत्र तेजबहादुर निवासी ग्राम गांगूवाला जसपुर ने बाइक में टक्कर मारी दी। नीचे गिरने पर हरगोबिन्द ने गाड़ी से डंडा निकालकर पूनम पर वार करना शुरू कर दिया। पूनम का सिर फटने पर डण्डा छीना तोहरगोविन्द ने अपनी जेब से चाकू निकाल कर जान से मारने के इरादे से पूनम के सीने पर चाकू मार दिया। चाकू छीनने का प्रयास करने पर उसने मुझे भी चाकू मार दिया व पास ही खड़े पूनम के पुत्र रणधीर पर भी चाकू से वार किया। मौके पर भीड जमा हो जाने पर हरगोबिन्द गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307/504/506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ सका। एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी हेतु तमाम संभावित स्थानों पर दबिश देने के बाद उसके विरू( कोर्ट से गैर जमानती वारंट एवं 82 सीआरपीसी का उद्घोषणा पत्र प्राप्त किया गया था। अभियुक्त लगातार अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। इसलिये एसएसपी द्वारा उस पर दस हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। एसपी ने बताया कि एसएसपी द्वारा जनपद में वांछित व ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम ने अथक प्रयासों के बाद सर्विलांस के माध्यम से शुक्रवार सायं हरगोबिंद को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में जसपुर कोतवाल प्रकाश दानू, सूतमिल चौकी प्रभारी सुरेन्द्र प्रताप विष्ट, उपनिरीक्षक ;विवेचकद्ध हरीश आर्य, कांस्टेबल राजकुमार व कांस्टेबल भूपेन्द्र आर्य सर्विलांस एसओजी रूद्रपुर थे। पत्रकार वार्ता के दौरान सीओ वंदना वर्मा भी मौजूद रहीं।