जबलपुर। सिहोरा थानांतर्गत ग्राम बंधा हरदुआ में खेत में बाड़ी लगा रहे पिता पुत्र पर क्षेत्र के ही दबंगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकले. घायल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि बंधा हरदुआ निवासी कमलेश अपने पुत्र दिलीप के साथ मिलकर खेत में बाड़ी लगा रहा था, तभी वहां गांव में ही रहने वाले अंचल यादव, शिवम यादव, सचिन यादव ,सुनील यादव पहुंचे और बाड़ी लगाने से मना करने लगे। कमलेश ने जब अपना खेत होने का हवाला देकर बाड़ी लगाने का काम बंद नहीं किया तो चारों दबंग अपना आपा खो बैठै और पिता-पुत्र को पहले तो लात- घूसों से पीटा फिर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बात बढ़ती देख आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर पिता-पुत्र को दबांगों के चंगुल से छुड़ाया । घटना के बाद कमलेश और दिलीप ने लहुलुहान हालत में थाने पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।