Aaj Ki Kiran

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महापौर दीपक बाली की कुशल रणनीति पूरी तरह कामयाब चंद्रप्रभा बनी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख 

Spread the love

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महापौर दीपक बाली की कुशल रणनीति पूरी तरह कामयाब

चंद्रप्रभा बनी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख

 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महापौर दीपक बाली की कुशल रणनीति पूरी तरह कामयाब  चंद्रप्रभा बनी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख 
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महापौर दीपक बाली की कुशल रणनीति पूरी तरह कामयाब
चंद्रप्रभा बनी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख

काशीपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महापौर दीपक बाली की कुशल रणनीति पूरी तरह से कामयाब हो गई क्योंकि ब्लॉक प्रमुख पद पर किसी अन्य उम्मीदवार द्वारा नामांकन न किए जाने से जो कयास लगाए जा रहे थे की चंद्रप्रभा निर्विरोध चुनाव जीत जाएगी वह बात सच सिद्ध हुई। चंद्रप्रभा की विधिवत विजयी होने की घोषणा भले ही निर्वाचन अधिकारी द्वारा बाद में की जाएगी मगर उनके विरुद्ध कोई नामांकन न किए जाने से उनकी जीत निश्चित हो गई है जांच में उनका नामांकन भी सही पाया गया।

काशीपुर ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख पद हेतु भाजपा प्रत्याशी श्रीमती चन्द्रप्रभा ने आज सोमवार को विधिवत रूप से अपना नामांकन-पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन से पूर्व नगर निगम सभागार में पहुंची चंद्रप्रभा ने महापौर दीपक बाली के चरण छूकर आशीर्वाद लिया। महापौर ने भी उन्हें माला पहनाकर विजय श्री का आशीर्वाद दिया। नगर निगम सभागार से ही जयकारों के बीच महापौर दीपक बाली के नेतृत्व में चंद्रप्रभा का काफिला ब्लॉक कार्यालय के लिए चला और क्षेत्र के समस्त बीडीसी मेंबरों, ग्राम प्रधानों भाजपा कार्यकर्ताओं, नगर निगम पार्षदों और भारी संख्या में सहयोगी जनों के साथ श्रीमती चन्द्रप्रभा ने काशीपुर ब्लॉक कार्यालय पहुंच कर विधिवत रूप से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान ढोल-बाजों की थाप पर नाचते समर्थकों का जोश देखने काबिल था। यहां उल्लेखनीय है कि किसी अन्य उम्मीदवार द्वारा ब्लॉक प्रमुख पद पर नामांकन न किए जाने से चंद्रप्रभा का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनना तय हो गया है और उनकी जीत के लिए दीपक बाली की दूरदर्शी रणनीति ही सिद्ध होगी, जो पूरी तरह से कामयाब होती नजर आ रही है। इधर, नामांकन के उपरांत श्रीमती चंद्रप्रभा ने कहा कि वह ब्लॉक प्रमुख बनकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा के प्रदेश एवं जिला नेतृत्व महापौर दीपक बाली आदि के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में काशीपुर ब्लॉक क्षेत्र का विकास करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने अपने सभी समर्थकों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। नामांकन के दौरान सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही थी बावजूद इसके चंद्रप्रभा के समर्थकों का हौसला पूरे चरम पर देखा गया और भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। महापौर दीपक बाली ने कहा कि चंद्रप्रभा की जीत प्रदेश के दूरदर्शी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा किए जा रहे विकास की जीत होगी। नामांकन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल, पीसीयू अध्यक्ष राम मेहरोत्रा, पार्षद विजय कुमार बॉबी, अनिल डाबर, लवीश अरोरा, बबली बजाज, जसवीर सिंह सैनी, चौधरी समरपाल सिंह, प्रियंका अग्रवाल, चौधरी देवेंद्र सिंह, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश चन्द्र प्रजापति एडवोकेट, कपिल चौधरी, हरिंदर सिंह, राजकुमार यादव, मुकेश चावला, सुशील शर्मा, धीरज वर्मा, पार्षद सुरेश सैनी, अनिल कुमार, पुष्कर बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र मानस, अर्जुन सिंह, बृजेश पाल, रवि पाल, सतीश शर्मा, देव प्रजापति, पवित्र शर्मा, कृष्ण अग्रवाल, संदीप सिंह, मोनू, मनीष श्रीवास्तव, सतनाम सिंह, महुआ खेड़ा मंडल अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, प्रकाश नेगी, बीना नेगी, डॉ. यशपाल रावत, प्रधान महेंद्र सिंह, जोगिंदर सिंह जुग्गी, ग्राम प्रधान बरखेड़ी कमलजीत कौर, सर्वेश बाली, मनोज कौशिक, राजू सेठी, अमित सक्सेना, जसवीर सिंह, समीर चतुर्वेदी, अनीता कांबोज, शशि चौहान, बलविंदर सिंह, रणजीत सिंह, सरदूल सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, पूर्व पार्षद दीपचंद जोशी, सरदार बलकार सिंह, विनीत चौधरी, मुकेश पाहवा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *