काशीपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा ने समर्थकों के साथ मुरादाबाद रोड स्थित आकांक्षा गार्डन का तूफानी दौरा कर व्यापक जनसम्पर्क अभियान चलाया। प्रचार के दौरान लोगों से मिल रहे समर्थन के चलते समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था। जनसम्पर्क अभियान के दौरान श्री चीमा ने कहा कि भाजपा विकास की बात ही नहीं करती, बल्कि विकास करना जानती है। संगठन ने हमेशा हर वर्ग को भेदभाव से दूर होकर सर्वसमाज का विकास किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की लोकप्रियता से बौखलाये अन्य दलों के प्रत्याशी अनर्गल बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं, लेकिन पब्लिक सब जानती है। उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क के दौरान जो प्यार, विश्वास और स्नेह मतदाताओं से मिल रहा है, उसके बल पर निश्चित ही पार्टी सत्ता में परचम लहराएगी।