अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में जलाअभिषेक करने के लिए शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर पदयात्रा करते हुए आने शुरू हो गए हैं I नगर से लेकर देहात की सड़कों पर दिन भर कावड़िया अपने उत्साह और मनोबल के साथ अपनी मंजिल की ओर भगवान शिव शंकर का उद्घोष करते गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं । त्रिकालदर्शी शिव भोले की जय जय कार से क्षेत्र का माहौल भक्ति में हो गया है । कावड़ लाने वाले शिव भक्तों की सुरक्षा हेतु चेके जगह पुलिस प्रशासन चौकसी बरते हुऐ है । जगह जगह उनके स्वागत के लिए शिव भक्तों ने निशुल्क भंडारे आयोजित कर रखें जहां पर हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं ताकि किसी भी भोले के भक्तों को परेशानी ना हो । ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर 1 दर्जन से अधिक भंडारे लगे हैं जिसमें फैजुल्लागंज स्थित प्राचीन शिव मंदिर खोकरा ताल पर स्थित विगत वर्षों की भांति दिवंगत बाबा बालक गिरी जी के सानिध्य में महंत दिनेश गिरी महाराज क्षेत्र के शिव भक्तों के सहयोग से भंडारा आयोजित किया जा रहा है काशीराम कॉलोनी प्यारा रोड स्थित चुन्नीलाल राइस मिल, पशुपति गेस्ट हाउस के निकट लघु उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष गौरव चौहान तहसील परिसर स्थित हनुमान मंदिर मोना बाद रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर मढ़ी के अतिरिक्त नगर के शिवालयों में भी भंडारे आयोजित किए गए । कावड़िए कुछ विश्राम और जलपान के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे है । हर हर महादेव बम बम के उद्घोष से सड़कें गूंजेमान हो रही है । कुछ बड़े वाहनों पर बड़े-बड़े डीजे सॉन्ग लगाकर देश भक्ति धार्मिक भजनों पर कांधे पर कांवड़ रख भगवान शिव का गुणगान कर थिरकते चल रहे हैं । शिव भोला का कहना है कि 28 फरवरी की रात्रि तक शिव भक्त अपने अपने गंतव्य तक पहुंच कर 1 मार्च की बेला में भगवान शिव का जलाभिषेक कर अपने घर परिवार राष्ट्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना करेंगे