काशीपुर। तेहरवी से बाइक से वापस घर आ रहे एक व्यक्ति की मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। कविनगर आदर्श नगर निवासी मनोज कुमार 38 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह कल शाम बाइक से ठाकुरद्वारा के कस्बा सुरजननगर के गांव अफजल से अपनी चाची व चचेरी बहन की तेहरवी से आ रहा था कि जसपुर रोड स्थित गुरुद्वारे के पास उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से मनोज को केवीआर हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने बताया कि विगत दिनों जसपुर में एक व्यक्ति ने अपनी सास व पत्नी की हत्या कर दी थी बाद में खुद ने भी गाजियाबाद में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक मनोज कुमार की उक्त दोनों रिश्ते में सगी चाची व चचेरी बहन थी। वह कल उन्हीं की तेहरवी से वापस आ रहा था। मृतक मनोज कुमार बहल पेपर मिल में वेल्डर के पद पर कार्यरत था। उसके दो पुत्रियां हैं।