ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। तेज रफ्तार कार चालक बाइक सवार की टक्कर मार दी जिसमें बुआ भतीजे घायल हो गए । दुर्घटना होने पर कार चालक अपना संतुलन खो बैठा जिससे कार दो सड़क किनारे पेड़ों के बीच अटक गई । कार को छोड़कर फरार हो गया । घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया ।
उत्तराखंड की कोतवाली काशीपुर की पुलिस चौकी पैगा के गांव बांस खेड़ी निवासी विवेक कुमार पुत्र लाखन सिंह थाना जसपुर के गांव मुरलीवाला में अपनी बुआ नीलम के घर गया था । रविवार को वह अपनी बुआ नीलम व 4 वर्षीय सानवी 6 वर्षीय सनी को बाइक पर बैठा कर अपने गांव वापस जा रहा था फैजुल्लागंज मंदिर के निकट ठाकुरद्वारा दिशा से जा रही तेज रफ्तार अल्टो कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें विवेक उसकी बुआ नीला घायल हो गए लेकिन दोनों बच्चे सुरक्षित बच गए । घटना के बाद कार का चालक संतुलन खो वैठा । कार असंतुलित सड़क किनारे खड़े दो पेड़ों के बीच फंस गए चालक कार को छोड़ फरार हो गया । सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की ।
फोटो