Aaj Ki Kiran

तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा ,देखने को उमड़ी भीड़ क्षेत्र में तेंदुए की दहशत बरकरार

Spread the love


अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ठाकुरद्वारा के गांव कालेवाला माधोवाला मे बीते 10 दिन से तेंदुए की दहशत बरकरार है जिसके चलते तेंदुआ यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़ गया । पेड़ पर तेंदुआ देख गांव की भीड़ देखने के लिए उमड़ पड़ी । भीड़ को देखते हुए पेड़ से दहाड़ता रहा । मामला बुधवार की देर शाम का उस समय देखने को मिला जब काला वाला निवासी किसान के खेत में खड़े यूकेलिप्ट्सि के पेड़ पर तेदुंआ चढ़ गया। तेदुंएं ने दहाड़ मारकर दहशत फैला दी। सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण और वन विभाग की टीम मौके पर पहुचकर पकड़ने की फिराक में लग गयी ।
बतादें की तीन दिन पूर्व कालेवाला निवासी तारा सिंह की बकरी को तेदुंआ निवाला बना चुका है। तेंदुआ बीते 10 दिन से क्षेत्र में दहशत कायम किए हुए है किसान अजयवीर सिंह के खेत मे खड़े यूकेलिप्ट्सि के पेड़ पर चढ़ गया। तेदुंए को पेड़ चढ़ा देखकर खेतो में काम रहे किसानों ने इसकी सूचना ग्रामीणों दी। भारी संख्या में ग्रामीण हाथों में लाठी डंडे लेकर मौके पर पहंुच गई। तेदुंए को पेङ पर बैठा देखकर ग्रामीण दहशत में पड़ गए। वन विभाग के दरोगा आनन्द प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि ठाकुरद्वारा कालेवाला मार्ग पर किसान के खेत में पेड़ पर तेदुंए का बच्चा बैठने की सूचना मिली थी। जब तक टीम मौके पर पहुची , तब तक तेदुआ ग्रामीणों शोर से निकट में खड़े पेड़ो पर छलांग मारते हुए गन्ने के खेत में समा गया। तेदुंए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *