तुलाराम राजाराम विद्यालय में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

काशीपुर। स्वतंत्रता दिवस पर तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में प्रबंधक समिति के अध्यक्ष एसपी गुप्ता व प्रबंधक जीडी मठपाल ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। उधर बोर्ड परीक्षा 2025 की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इंटर की वरीयता सूची में प्रथम दो छात्रों को जिनका स्थान 6 व 9वां है उनको 11-11 हजार रूपये और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। इंटर के एक छात्र को 2500 रूपये व प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। हाईस्कूल की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 2500 रूपये व प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। इनके विद्यालय शुल्क में भी 40 प्रतिशत की छूट दी गयी है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिवेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जीना, सदस्य महेश शर्मा, महानंद व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
