
गर्मी के चलते पीने के पानी के लिए मजबूर
बीमारी फैलने की आशंका
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
नगर पालिका की लापरवाही व उदासीनता के कारण मंगलवार को भी नगर की टंकियों ने गंदा पानी उगलना शुरू कर दिया । गर्मी के चलते प्यास लगने पर गंदा पानी पीने के लिए लोग मजबूर हो गए । बताते चलें कि नवरात्र और रमजान साथ साथ चल रहे हैं । बीते रविवार से नगर में नगर पालिका की गंदे पानी की आपूर्ति होने लगी जिस पर लगातार शिकायतें आने पर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सिंघल व अन्य लोगों ने इसकी शिकायत की I लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिस कारण सोमवार को भी दूसरे दिन नगर के 70 हजार से अधिक लोगों को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ा । बाद में इसकी शिकायत एसडीएम परमानंद से की गई जिस पर एसडीएम ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पुलिस कुमार को फोन फोन कर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल जल निगम के पानी की चेकिंग करा कर तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश दिए । नगरपालिका की टीम ने जांच के बाद तहसील बस स्टैंड पर लगे नलकूप को बंद करा दिया । पता चला कि नलकूप से गंदा पानी शहर की पाइप लाइन से होता हुआ घरों तक पहुंच गया I इसके बाद भी मंगलवार को पूरे दिन नगर में गंदे पानी की निकासी होती रही । तहसील बस स्टैंड एसडीएम कोर्ट बाजार गंज मछली बाजार बड़ा बाजार मोहल्ला जमुना वाला आदि क्षेत्र के लोग पीने के पानी के लिए तरसते रहे । एसडीएम कोर्ट पर लगी टंकी से गंदा पानी भरकर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष पवन पुष्पद सभासद पती अंकित शर्मा को लोगों ने टंकी से पानी भरकर गंदा पानी दिखाया । पवन पुष्पद ने जलकल सुपरवाइजर हाफिज अहमद को बुलाकर मौके पर दिखाया । उनका कहना था कि तहसील बस स्टैंड पर लगे नलकूप से अचानक धंधा पानी नगर की पाइप लाइनों में पहुंचने के कारण फिलहाल अभी गंदा पानी आ रहा है जो रात तक साफ हो जाएगा ।
ठाकुरद्वारा एसडीएम कोर्ट रोड पर लगी टंकी का गंदा पानी बोतल में भरकर दिखाते दुकानदार