देहरादून: स्मैक बेचने वाले तीन तस्करों को पुलिस ने लग्जरी कार समेत गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि बाजार चौकी इंचार्ज विवेक राठी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बुधवार रात निरंजनपुर क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।उन्होंने एक कार को रोककर उसमें सवार तीनों युवकों की तलाशी ली तो उनसे 30 ग्राम स्मैक व दो हजार रुपये बरामद हुए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित बरेली से स्मैक लाते थे और देहरादून में लग्जरी कार से स्मैक की सप्लाई करते थे।
आरोपित दलबीर सिंह रावत निवासी चंद्रबनी, रोबिन अरोड़ा निवासी एमडीडीए कालोनी जीएमएस रोड और विपुल डोभाल निवासी मोथरोवाला डांडी बताए गए है। तीनों आरोपित स्मैक के आदी हैं। रोबिन अरोड़ा बरेली से स्मैक लाता है। स्मैक खरीदने के लिए उसे दलबीर व विपुल पैसे देते हैं। देहरादून आकर तीनों मिलकर स्मैक की सप्लाई करते थे। आरोपित दलबीर सिंह ने बताया कि स्मैक की कमाई से उसने 10 लाख रुपये कीमत की कार खरीदी। रोबिन अरोड़ा बरेली से स्मैक खरीदकर लाया था। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कार भी सीज कर दी है।