काशीपुर। ग्राम धनौरी निवासी अंकित चौधरी पुत्र हरपाल सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि बीती 13 मई को उसकी 24 वर्षीय पत्नी जानकी अपनी 3 वर्षीय बच्ची के साथ घर से बगैर बताये कहीं चली गई और लौटकर नहीं आयी। अंकित ने पुलिस से अपनी पत्नी को तलाशने की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर मां-बेटी की तलाश प्रारंभ कर दी है।
