काशीपुर। अदालत से जारी वारंट के आधार पर कुंडा थाना पुलिस के उपनिरीक्षक पूरन सिंह, कां. विनोद सिंह काम्बोज व होमगार्ड रमेश सिंह ने ग्राम हल्दुवा शाहू शिवराजपुर निवासी कस्तूरी लाल एवं विजय कुमार पुत्रगण देशराज को गिरफ्तार किया है। वहीं चेक वाउंस के मामले में अदालत से जारी वारंट के आधार पर काशीपुर पुलिस ने मौहल्ला काजीबाग निवासी मौहम्मद उमर पुत्र शौकत हुसैन को गिरफ्तार किया है।