खगड़िया। कहते हैं, कि जब प्यार हद से गुजर जाता हैं, तब समाज की कोई भी बंदिश उसके आड़े नहीं आती है। ऐसा ही खगड़िया के एक प्रेमी जोड़े ने कर दिखाया है। शादी के 10 साल बाद तीन बच्चे की मां ने अपने प्रेमी से भागकर शादी रचा ली। हैरानी की बात यह है कि प्रेमी भी पहले से तीन बच्चे का पिता है।
सोनी देवी नाम की महिला ने अपने प्रेमी सुमित के साथ भागकर मंदिर में शादी रचा ली। सोनी तीन बच्चे की मां है,तब सुमित भी तीन बच्चे का पिता है। वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से मंदिर में समाज के सामने प्रेमी सुमित अपनी प्रेमिका सोनी की मांग में सिंदूर भर रहा है।
बता दें कि माड़र गांव के बबलू से दस साल पहले सोनी की शादी हुई थी। उसके तीन बच्चे भी हैं। लेकिन, काम के सिलसिले में बबलू गांव से बाहर गया, तब सोनी की नजदीकियां तिलौछ गांव के सुमित से बढ़ने लगी। बाद में दोनों एक दिन तैयार हुए और मंदिर में जाकर शादी कर ली। हालांकि इनकी शादी की खबर सामने आते ही पंचायत में कोहराम मच गया।
मंदिर में शादी करने के बाद प्रेमी जोड़े ने ग्राम कचहरी पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। प्रेमी जोड़े का समाज के लोगों के सामने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला। सोनी पर आरोप है कि वे अपने घर से रुपये और जेवरात लेकर भागी है। बहरहाल, आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, लेकिन इस बीच तीन बच्चों के पिता सुमित और तीन बच्चों की मां सोनी ने यह फैसला कर लिया है कि वहां साथ ही रहने वाले है।