काशीपुर। अपराधिक वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे एक बदमाश को कुंडेश्वरी पुलिस ने दबोचकर तलाशी में उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी चौकी पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी, इसी दौरान उसने विश्वकर्मा फैक्ट्री के समीप शमशान घाट के पास संदिग्ध हालत में घूम रहे एक युवक को शक के आधार पर धर दबोचा। तलाशी में उसके कब्जे से 12 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद गिरफ्तार बदमाश का आर्म्स एक्ट के अंतर्गत चालान कर दिया।