ड्राइवर को झपकी लगने से डिवाइडर पर चढ़कर क्षतिग्रस्त हुआ डंपर

फोटो-2 क्षतिग्रस्त हुआ डम्पर
काशीपुर। रातभर सरपट दौड़ रहे डंपरों में से एक डंपर ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से बेकाबू होकर रोड के बीच में बने डिवाइडर पर चढ़कर क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 3 बजे अमरोहा से रामनगर जा रहे एक डंपर के ड्राइवर को नींद की झपकी लगने के चलते डंपर अचानक बेकाबू होकर स्टेशन रोड स्थित राधेश्याम बिल्डिंग के सामने डिवाइडर पर चढ़ गया। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर को रास्ते से हटाकर टांडा उज्जैन पुलिस चौकी के निकट खड़ा कर दिया गया है।